कोरोनावायरस के चलते हुए 21 दिन के लॉकडाउन के बीच दो दिन पहले दिल्ली के वसंत कुंज उत्तरी इलाके में एक मस्जिद में 33 लोग जमा हुए. इसे संज्ञान में लेते हुए दिल्ली पुलिस ने सभी के खिलाफ आईपीसी 188 के तहत केस दर्ज किया. पुलिस ने सभी 33 लोग गिरफ्तार कर लिया. हालांकि बाद में ज़मानत भी मिल गई. हालांकि यह घटना दो दिन पहले की है, लेकिन पुलिस हर मामले में पैनी नजर बनाए हुए हैं.